freekhabar.com

RRB Technician Grade 3 Answer key 2024

RRB Technician Grade 3 Answer key 2024

RRB Technician Grade 3 का उत्तर  कुंजी (Answer key) RRB के साईट पे दिनांक 06 जनवरी को सुबह 9:00 बजे से उपलब्ध हो जाएगी और जो उम्मीदवार कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT) के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपने सम्बंधित आरआरबी वेबसाइटों के माध्यम या rrbapply.gov.in  से अपने प्रश्न पत्र और प्रतिक्रिया पत्रक के साथ उत्तर कुंजी देख सकते है ।

RRB Technician के बारे में प्रमुख जानकारी

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने तकनीशियन ग्रेड 3 के लिए कुल 14298 पदों पर CEN 02/2024 के माध्यम से भर्ती निकाली थी, जिसकी परीक्षा क्रमशः 20, 23, 24, 26, 27, 28, 29 एवम् 30 दिसंबर को आयोजित की गयी थी | अभी RRB के साईट पे सुचना आया की अभ्यर्थी दिनांक 06 जनवरी के सुबह  9 बजे से 11 जनवरी के 9 बजे तक अपना Answer Key देख सकते है और अगर अभ्यर्थी को किसी किसी पर्श्नो, विकल्पों एवं उत्तरों के सम्बन्ध में कोई आप्पति है तो आप्पति दर्ज कर सकते है | link for the the notice

उत्तर कुंजी (Answer Key)  डाउनलोड करने के सरल उपाय

निचे कुछ सरल तरीका क्रमशः बताया गया है जिससे आप answer key डाउनलोड कर सकते है :-

Technician answer key पर आप्पति दर्ज करने का तरीका

आप्पति के लिए देय भुगतान शुल्क

अभ्यर्थियों के लिए आप्पति दर्ज करने की शुल्क Rs 50 प्रति प्रश्न + बैंक सेवा शुल्क निर्धारित की गयी है |  यदि आप्पति सही पायी जाती है तो ये शुल्क (बैंक शुल्क रहित) अभ्यर्थियों को उसी खाते में वापस कर दिया जायेगा जिससे उन्होंने भुगतान किया होगा | अभ्यर्थी सभी डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/UPI इत्यादी के माध्यम से पेमेंट कर सकते है |

महत्वपूर्ण तिथियाँ:

उत्तर कुंजी (Answer Key) जारी: 6 जनवरी 2025 सुबह 9:00 बजे

आपत्ति विंडो (Question Challenge): 6 जनवरी से 11 जनवरी 2025 तक

 

Exit mobile version