freekhabar.com

Stree 3 and bhediya 2 release date announced

Are you looking for Stree 3 and Bhediya 2 releasing date then your search is ended here 🙂  

Stree 2 और Bediya के सफल प्रदर्शन के बाद मैडॉक फिल्म ने जारी किया आने वाले फिल्मों की रिलीज़ डेट 

यूँ तो सिनेमा जगत में हर रोज नये सिनेमा आते है पब्लिक देखने के लिए अपने जेबे खाली करके जाती है | समय के साथ पब्लिक में सिनेमा को लेके टेस्ट भी बदलते जा रहा है | हाल के दिनों में आये मास मसाला फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पे जो बेजोर कलेक्शन किया है उससे यह साफ दीखता है की अगर फिल्मो को सही डायरेक्शन के साथ सही कहानी लोगो तक पहुचे तो इसका दिल खोल कर स्वागत किया जाता है लेकिन वही काफी फैसा (Budget) इन्वेस्ट करने के बाबजूद भी अगर स्टोरी, एक्शन एवम् प्रस्तुतीकरण (Representation) अच्छा न हो तो तो जनता इसे सिरे से नकार देती है और फिल्म फ्लॉप हो जाता है |

Stree 3 and Bhediya 2 se pehle ke films

इसी करी में मैडॉक फिल्म्स (Maddock Films) ने अपना ताश का एक्का निकाला और स्त्री, भेड़िया, मुंजया एवं स्त्री 2 जैसी फिल्मो से जनता के दिल में जगह बनाया | अगर हम भारतीय सिनेमा की बात करे तो कुछ समय से यह देखा गया है की दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री जैसे तमिल सिनेमा, तेलुगु सिनेमा, मलयालम सिनेमा, कन्नर सिनेमाओं का अच्छा प्रदर्शन रहा है और इन इंडस्ट्री ने पुरे साल नये रिकॉर्ड बनाने के साथ मोटे पैसे कमाए है | तो वही बीते कुछ साल में बॉलीवुड का कुछ खास प्रदर्शन  बॉक्स ऑफिस पे नही रहा है लेकिन जैसे समुन्द्र के तूफ़ान में भी एक अच्छा नौचालक अपनी कस्ती  पार लगाने का हुनर रखना है उसी भांति मैडॉक फिल्म्स (Maddock Films) ने अपने फिल्मो से वर्ष 2024   जलवा बनाया |

गत वर्ष (2024) में मैडॉक फिल्म्स (Maddock Films) की आयी स्त्री 2 फिल्म में न सिर्फ भारतीय बॉक्स ऑफिस से पैसा बटोरा बल्कि विदेशी सिनेमा घरों में भी सेंध लगाकर पैसों की बारिश करायी | फिल्म ने औल टाइम ब्लॉकबस्टर बनके कुल 874 करोड़ (As per wikipedia) रूपये की शानदार कमाई कर बॉलीवुड में नया पहचान स्थापित किया |

Upcoming movies 

ऐसे तो फिल्म के जरिये एक यूनिवर्स तैयार करना पुराना तरीका है जो हॉलीवुड से लेकर भारतीय सिनेमा में भी देखा जा चूका है लेकिन हॉरर कॉमेडी (Horror Comedy) का यह यूनिवर्स काफी अनोखा है जिसमे मैडॉक फिल्म्स (Maddock Films) के फिल्मो को एक अलग दुनिया में एक ही साथ घटने वाले घटनाओ के रूप में दिखाया जाता है और यह घटना काफी हद तक रियल लाइफ कीदवदन्ति (Real life incident) पर आधारित लोक कहानियों से प्रेरित होती है |

इसी करी में यूनिवर्स में 4 फिल्मों के सफल प्रदर्शन करने के बाद अब दिनेश विजान के नेतृत्व में मैडॉक फिल्म्स (Maddock Films) ने अपने प्रसिद्ध हॉरर-कॉमेडी ब्रह्मांड (Horror Comedy Universe) का विस्तार करते हुए, अगले चार वर्षों में रिलीज होने वाली आठ फिल्मों की एक महत्त्वपूर्ण श्रृंखला का अनावरण किया है जिसकी जानकारी विस्तृत रूप से निम्नवत है :-

stree 3 and bhediya 2 release date

 

Exit mobile version